02 माह पूर्व हुए पूरक परीक्षा का परिणाम अब तक नहीं हुआ घोषित... आज़ाद सेवा संघ नें कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन...

02 माह पूर्व हुए पूरक परीक्षा का परिणाम अब तक नहीं हुआ घोषित... आज़ाद सेवा संघ नें कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा आज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति नाम ज्ञापन सौपा गया गया है! ज्ञापन के माध्यम से आजाद सेवा संघ के द्वारा जल्द से जल्द पूरक परीक्षा के परिणाम को घोषित करने की माँग की गयी है क्योंकि लगभग 2 महीने होने जा रहे हैं और आज तक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा पूरक परीक्षा के छात्रों का परिणाम घोषित नहीं किया है रवि कुछ ही दिनों में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि है खत्म हो जाएगी!

वही प्रवक्ता अनुराग तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय पर निशाना साधते हुए कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के लापरवाही के कारण  परीक्षा के परिणाम घोषित होने मे देर हो रही है, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है ! सेमेस्टर 6 महीने पीछे चला गया है! सत्र 2020-21 के छात्रों का द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम आज दिनाँक तक घोषित नही किया गया है! जिससे छात्र अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर परेशान है! 2021-22 सत्र मे भी फरवरी आने के बाद भी विश्वविद्यालय के कान मे जूं तक नही रेंग रहा है!
 
आजाद सेवा संघ माँग करता है कि तत्काल सभी परीक्षा के परिणाम तत्काल घोषित किए जाए,जिससे छात्र अगली कक्षा में प्रवेश ले सके तथा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड करना बन्द करे!

ज्ञापन सौपते वक़्त जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, सचिव ऋषभ अग्रवाल, गर्ल्स विंग संभाग अध्यक्ष सरिता साहू, जिला अध्यक्ष संगीता शांडिल्य, पूजा, आदि कार्यकर्ता एवम छात्र उपस्थित रहे!

To Top