गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों नें पंडो समुदाय में जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर का किया वितरण... I

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों नें पंडो समुदाय में जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर का किया वितरण... I

@छत्तीसगढ़//अविनाश यादव।।
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सुमित कुमार साहू और प्रिया केसरवानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मुरमा ग्राम के पंडो समुदाय में जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया यह कार्य दिलीप झा सर के नेतृत्व में हुआ।
यह कार्य बिलासपुर में होना था लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए जो जहां का निवासी है वह उसी ग्राम में जाकर यह कार्य को पूरा कर रहा है।
To Top