सूरजपुर- सूरजपुर के अम्बिकापुर - बनारस मार्ग के ग्राम धोन्धा के ग्रामीणो ने आज चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. दरअसल अम्बिकापुर बनारस मार्ग के रेवटी से धोन्धा के पांच किलोमीटर सड़क की स्थितिि दयनीय व जर्जर हो चुकी है। जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीण हमेसा से परेशान है.जहाँ उड़ती धूल से ग्रामीणोंं को बीमारी की आशंका भी हमेशा बनी रहती है.वही बड़े-बड़े गढ्ढो के कारण चलना भी दुर्भर है बड़े-बड़े गड्ढों से हमेशा एक्सीडेंट होनेे की संभावना लगी रहती है और हमेशा ग्रामीण दुर्घटना ग्रस्तत होने से बचते हैं. ऐसे में कई बार शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज चक्का जाम कर दिया. जिससे घण्टो तक मार्ग में आवागमन बाधित रहा. वही रेवटी पुलिस ग्रामीणो को समझाइश में सुबह से जुटी रही…
अम्बिकापुर बनारस मार्ग में ग्रामीणो ने किया चक्काजाम, घंटो तक आवागमन रहा बाधित I
January 29, 2022
Tags
Share to other apps