जरही में बारिश के साथ जमकर गिरे ओलेI

जरही में बारिश के साथ जमकर गिरे ओलेI

शशि रंजन सिंह
कुछ लोग ओलावृष्टि का लुक भी उठाते नजर आए
सूरजपुर/जरही:-सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही सहित आसपास के क्षेत्रों में बेमौसम बारिश के साथ ही जमकर ओले गिरे मौसम अधिकारी सोमवार की रात एवं मंगलवार को एक बार फिर चक्रवाती घेरा के प्रभाव से कहीं-कहीं बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त कर रहे थे रविवार को पूरे दिन आसमान पर घने बादल छाए रहने के बाद देर शाम अचानक मौसम बदला एवं तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई मौसम विभाग द्वारा इस दौरान 6.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड किया गया मौसम विभाग द्वारा सोमवार को भी अच्छी वर्षा होने की संभावना जताई गई थी लेकिन सोमवार को बेमौसम बारिश से राहत रही सुबह अच्छी धूप निकली लेकिन पूरे दिन बादलों की आवाजाही जारी रही देर शाम आसमान पर बादलों का घनत्व बढ़ने के साथ ठंडी हवाएं चली मौसम अधिकारी सोमवार रात में एवं मंगलवार को पूरे दिन कहीं कहीं अच्छी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना व्यक्त कर रहे थे सोमवार को देर शाम जरही सहित आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम बदलने के साथ ही मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओले गिरे बारिश के साथ लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक ओलावृष्टि हुई जिससे सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जम गई भारी ओलावृष्टि के बाद रास्ते में जगह-जगह जाम की स्थिति बनती रहे । अंधेरे व कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी धीमी पड़ गई थी वहीं कुछ लोग ओलावृष्टि का लुफ्त भी उठाते नजर आए इस दौरान नगर पंचायत जरही, नपं भटगांव,करौंधाबस्ती ,बंसीपुर, दूर्ति ,मरहठा, सती पारा, गोंदा, सहित आसपास के गांवों में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओले गिरने की सूचना है ।ओलावृष्टि से सब्जियों की फसल को भारी क्षति पहुंची है मौसम अधिकारियों के अनुसार विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान से अरब सागर तक सक्रिय द्रोणिका की स्थिति में बदलाव आया है ।अब द्रोणिका राजस्थान से मध्य प्रदेश तक सक्रिय है जिससे अरब सागर से आने वाली नई में कमी आई है मंगलवार को भी पूरे दिन आसमान पर बादलों की आवाजाही जारी रहने के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है ।विक्षोभ के प्रभाव से अभी दो दिनों तक न्यूनतम पारा में गिरावट आने की संभावना नहीं है लेकिन इस दौरान कुहासा का सामना करना पड़ सकता है। 2 दिन बाद विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर घने कोहरे के साथ ही फिर से ठंड का पलटवार होने की संभावना है।
To Top