CG : सीएससी आपरेटर हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित...

CG : सीएससी आपरेटर हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित...

@दुर्ग//वेश देशमुख।।
लोक सेवा केन्द्र्र आपरेटर तहसील कार्यालय में 03 पद भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटिनी उपरांत पात्र-अपात्र की सूचि जिले के बेवसाइट में अपलोड कर दी गई है। दावा आपत्ति हेतु आज से 25 जनवरी 2022 सायं 05 बजे तक अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में कार्यालय कलेक्टर के काउंटर शाखा में रजिस्टर्ड में डाक/अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in का अवलोकन कर सकते है। 
To Top