CG :- एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हुई राष्ट्रीय सेवा योजना बी. आई. टी दुर्ग और आनंद फार्मेसी कॉलेज, गुजरात के बीच हुआ वेबिनार...-

CG :- एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हुई राष्ट्रीय सेवा योजना बी. आई. टी दुर्ग और आनंद फार्मेसी कॉलेज, गुजरात के बीच हुआ वेबिनार...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़
"लोह पुरुष" सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती के अवसर  माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल की घोषणा की गई थी। इस अभिनव उपाय के माध्यम से, विभिन्न राज्यों की संस्कृति के ज्ञान से राज्यों के बीच समझ और जुड़ाव बढ़ेगा, जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी। और इसका उद्देश्य है कि लोगभारत की विविधता को समझे और उसकी सराहना करे। 

इसका प्रदर्शन भारत देश के धान का कटोरा और पश्चिमी भारत का गहना से सुप्रसिद्ध दो प्रदेशों छत्तीसगढ़ और गुजरात ने सेमिनार किया। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और गुजरात का आनंद फार्मेसी कॉलेज ने प्रतिनिधित्व किया। 
यह आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 7 जनवरी 2022  को किया गया। यह वेबीनार दोनों राज्यों के पारंपरिक "खाद्य पदार्थ और खेल" पर आधारित था। दोनों राज्यों के एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने राज्य की खाद्य पदार्थ और खेल की झलक पर वीडियो प्रस्तुत किया। वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से दोनों राज्य के स्वयंसेवक अपने राज्य को मोती समझ एक भारत श्रेष्ठ भारत की तार से जुड़े होने का एहसास किया। 

सभी स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाने के लिए वेबीनार में दोनों के प्रिंसिपल डॉक्टर एमके गुप्ता और डॉक्टर तेजल गांधी उपस्थित रहे। डॉ अल्पेश दाफदा ने स्वागत भाषण दिया, जिसके पश्चात डॉक्टर शबाना नाज सिद्धकी ने संबोधित किया।
वेबीनार में उपस्थित सभी दिग्गजों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना और पूर्व में हुए छत्तीसगढ़ और गुजरात के सभी एनएसएस के कार्यों की सहाराना की गई। बीआईटी दुर्ग ने आनंद फार्मेसी कॉलेज को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया। एनएसएस बीआईटी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिजीत लाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ वेबीनार का समापन हुआ। 


वेबीनार के पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी गुजरात के सवालों का जवाब दे रहे थे और इसके विपरीत गुजरात के छात्रों ने। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट दिया गया। सीएसवीटीयू के कार्यक्रम अधिकारी रघुवंशी की अहम भूमिका रही। 

छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते एनएसएस बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवक  अंकित नायर, प्रीति गबेल, शालिनी, माहरुख, मानस, नमन, शिवांक, गमक, मुस्कान, आशी, रुचि, मोहित, अविनाश, नितेश ओर कृष्णकांत  ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम किया।
To Top