Balrampur : कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक नें गणतंत्र दिवस समारोह पर होनें वाले परेड के फाइनल रिहर्सल का किया निरिक्षण...

Balrampur : कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक नें गणतंत्र दिवस समारोह पर होनें वाले परेड के फाइनल रिहर्सल का किया निरिक्षण...

@बलरामपुर-रामानुजगंज//कमल साहू।।
कलेक्टर बलरामपुर श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू द्वारा आज दिनांक 24 जनवरी 2022 दिन सोमवार को पुलिस लाइन बलरामपुर के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा तैयारियों का जायजा लेते हुए पंडाल, बेरिकेटिंग, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया एवं कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग फिजिकल दूरी का ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील कुमार नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम एवं रक्षित केंद्र बलरामपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
To Top