BALOD :- परीक्षा ऑनलाइन तो जनभागीदारी की फीस किस लिए... छात्र नेता देवेंद्र साहू ने मांगी 2 दिन के भीतर जानकारी नहीं मिलने पर होगी उग्र आंदोलन...-

BALOD :- परीक्षा ऑनलाइन तो जनभागीदारी की फीस किस लिए... छात्र नेता देवेंद्र साहू ने मांगी 2 दिन के भीतर जानकारी नहीं मिलने पर होगी उग्र आंदोलन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
 बालोद युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष जन नेता देवेन्द्र कुमार साहू ने बालोद महाविद्यालय के प्राचार्य और जनभागीदारी अध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन मांगा 
400 रुपए जो गरीब अमहाविद्यालयीन छात्रों से जबरदस्ती लिया हा रहा है उसका 2 दिनों में उचित जवाब नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की बात कही। छात्र-छात्राओं की समस्या को दूर करने में हमेशा तत्पर देवेंद्र कुमार साहू एक बार फिर महाविद्यालय में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा जिसमें छात्र-छात्राओं से दबाव बनाकर मनमानी राशि लिया जा रहा है। अब परीक्षा ऑनलाइन होना है तो जनभागीदारी का फीस किस लिए अगर परीक्षार्थी महाविद्यालय में परीक्षा दिलाए तो शुल्क लेना मंजूर है। छात्र-छात्राओं को होने वाली समस्या को लेकर आज देवेंद्र कुमार साहू ने प्राचार्य और  जनभागीदारी अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपकर जानकारी मांगी है। अगर 2 दिन में जानकारी नहीं मिलता है तो महाविद्यालय परिषद में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
To Top