@डकईपारा//अविनाश यादव।।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डकईपारा में बीते लम्बे समय से कार्यों में लापरवाही देखनें को मिल रही है, जिसे ले कर अब समाजसेवी, युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता व ग्राम डकईपारा के स्थानीय निवासी संतोष कुमार कुर्रे नें गंभीरता से लेते हुए सरपंच के समक्ष लिखित में निवेदन प्रस्तुत की है।
आपको बता दें की संतोष कुमार नें पंचायत अंतर्गत स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करानें की मांग उठाई है, अब तक ग्राम पंचायत डकईपारा में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसके सम्बन्ध में संतोष कुमार नें सरपंच को ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है की "ग्राम पंचायत डकईपारा मे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाए, ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में बाकी पंचायतो की तरह ही सुविधा उपलब्ध हो सके, उक्त सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः स्ट्रीट लाइट की गंभीरता को देखते हुए समस्त क्षेत्र वासियों की समस्या का निदान करते हुए उचित व्यवस्था उपलब्ध करावें।"
उक्त ज्ञापन को सौंपने के पश्चात सरपंच महोदय से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की पंचायत के कार्यों में स्ट्रीट लाईट लगानें की योजना प्रस्तावित है, किन्तु कार्य कब तक शुरू होगा उन्हें अभी जानकारी नहीं है। अब सवाल यह उठता है की ज़ब प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तो पंचायत द्वारा कार्यों में देरी क्यूँ की जा रही है एवं आगे और कितना समय पंचायत द्वारा लगाया जायेगा।