बलात्कार के आरोपी को थाना चलगली पुलिस नें 24 घंटे के भीतर जशपुर जिले से किया गिरफ्तार...

बलात्कार के आरोपी को थाना चलगली पुलिस नें 24 घंटे के भीतर जशपुर जिले से किया गिरफ्तार...

@बलरामपुर-रामानुजगंज//कमल साहू।।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 07:01:2022 को थाना उपस्थित अगर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम घोघरा बासेन, थाना कांसाबेल निवासी मनीष एकका के गांव में प्रार्थीया के बड़े मम्मी पापा रहते हैं जहां वर्ष 2014 से आना-जाना करती थी तब मनीष एकका से जान-पहचान हुआ और दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे वर्ष 2019 फरवरी माह में मनीष एक्का के द्वारा फोन करके इसे अंबिकापुर बुलाया गया था और साथ में दोनों प्रार्थीया के घर आए उसी समय मनीष शादी करूंगा कह कर प्रार्थी के घर में ही पहली बार शारीरिक संबंध बनाया और माह नवंबर 2021 को मनीष अपने मामा के घर बलंगा, अंबिकापुर ले जाकर 2 सप्ताह तक पत्नी के रूप में रखकर शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद घर भेज दिया तथा दिनांक 26 12 2021 को मनीष फोन कर बताया कि मेरी मंगनी हो गया है मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा कहने पर प्रार्थीया दिनांक 27 12 21 को मनीष के घर घोघर बांसेन थाना कांसाबेल जिला जशपुर गई उस समय भी अंतिम बार उसी रात को संबंध बनाया और तुमसे शादी नहीं करूंगा कह करअपने घर बांसेन से भगा दिया। तब प्रार्थीया घर वापस आकर घटना की बात अपने माता पिता को बताई पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू को देकर उनके निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री सुशील कुमार नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वा. नगर श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर अपराध पंजीबद्ध करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी मनीष एक्का पिता मरियानश, उम्र 22 वर्ष, निवासी घोघर बांसेन, थाना कांसाबेल, जिला जसपुर को दिनांक 08:01:2022 को गिरफ्तार किया गया। 
 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चलगली उपनिरीक्षक सुनील तिवारी एवं सहायक उपनिरीक्षक तुलेश्वर सिंह आरक्षक विजय गुप्ता, जगन्नाथ एवं महिला आरक्षक मनिया गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
To Top