PG कॉलेज में ऑटोनोमस के टेस्ट सेमिनार की तिथि बढ़ी... NSUI की मांग पर 28 की जगह अब 03 जनवरी तक बढ़ी तिथि...

PG कॉलेज में ऑटोनोमस के टेस्ट सेमिनार की तिथि बढ़ी... NSUI की मांग पर 28 की जगह अब 03 जनवरी तक बढ़ी तिथि...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
NSUI जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता जी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के प्राचार्य रशीदा परवेज को ज्ञापन सौपकर यह मांग किया गया कि जो ऑटोनोमस की टेस्ट सेमिनार का दिनाँक जो 28 दिसंबर था उसे बढ़ा कर दिनाँक :- 3 जनवरी से करने की मांग किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा तुरंत मांग पूरा करते हुऐ टेस्ट सेमिनार की दिनांक में वृद्धि करते हुए इसे 3 जनवरी तक कर दिया गया।
एंव महाविद्यालय के हॉस्टल को खोलने के लिए भी मांग किया गया जिसपर प्राचार्य मेडम जी के द्वारा 1 जनवरी से होस्टल खोलने के आदेश जारी कर दिया गया।

सुरेन्द्र गुप्ता जिलाउपाध्यक्ष NSUI , आकाश यादव जिला महासचिव NSUI ,अभिषेक गुप्ता जिला सचिव NSUI सरगुजा , बॉबी विश्वास , राहुल मण्डल , ज्ञान तिवारी , निक्की सिंह , सृस्टि सिंह , आयुष गुप्ता , हर्ष गुप्ता , नरेश मांझी , एंव महाविद्यालय छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
To Top