माइनिंग के छात्रों ने एसईसीएल बिलासपुर के सामने शुरू किया आमरण अनशनI

माइनिंग के छात्रों ने एसईसीएल बिलासपुर के सामने शुरू किया आमरण अनशनI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर:-एसईसीएल की खदान में अप्रेंटिस प्रशिक्षु की सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर शुक्रवार को सी एम डी प्रबंधन के सामने माइनिंग के छात्रों के द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत कर दी गई है । इस वर्ष प्रशिक्षण के लिए 310 सीट निर्धारित की गई है सीमित सीट होने के कारण अन्य छात्र ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे ,जिसे लेकर उन्हें भविष्य खराब होने की चिंता सता रही है. छात्रों के द्वारा विगत 13 दिसंबर से माइनिंग प्रशिक्षु पद में वृद्धि को लेकर आवेदन किया जा रहा है लेकिन एचआरडी प्रबंधन और सीएमडी  प्रबंधन के द्वारा उन्हें उनकी मांगो के हितों में अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। माइनिंग छात्रों द्वारा 13 से 16 दिसंबर को आवेदन दिया गया था जिसके एवज में अधिकारियों के द्वारा 7 दिनों के भीतर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था परंतु 7 दिनों के उपरांत   भीतर सीएमडी प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है अनशन में बैठे छात्रों ने बताया कि हमारा भविष्य अंधकार में लग रहा है जिसे सुधारने के लिए जमीनी स्तर पर भी प्रयास करके थक चुके हैं छात्रों ने 24 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत कर दी है। आंदोलन सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के अलावा अन्य राज्यों के जिलों से भी छात्रों का समर्थन मिल रहा है। आंदोलन में छात्र संतोष कुमार ,नवीन कुमार, अर्जुन कुमार ,ओम पटेल, पुष्पराज ,गौरव ,अनिमेष, लाजपत कुमार सिंह, दिलीप, सूर्य ,सचिन कुमार सहित अन्य छात्र भी मौजूद थे।
To Top