CG :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज धरसींवा ब्लॉक के साथियों ने समाज के साथ मिलकर मनाएं गुरुपर्व...-

CG :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज धरसींवा ब्लॉक के साथियों ने समाज के साथ मिलकर मनाएं गुरुपर्व...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज धरसींवा ब्लॉक के तत्वधान में रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे के नेतृत्व में बाराडेरा धाम में गुरुपर्व 1001 दिप प्रज्वलित कर आरती के पश्चात आतिशबाजियाँ कर मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश बंजारे, प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती ओमेश्वरी गिलाहरे, रायपुर शहर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र आजाद, PCSS वरिष्ठ रंजीत गायकवाड़, महिला युवा प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष सुश्री डॉली टंडन, विधायक प्रतिनिधि हर्षित शर्मा , रायपुर जिला महासचिव युवा कांग्रेस श्री अमित जांगड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री भगत बंजारे, संतोष कोशरिया, रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष श्री सूर्यप्रताप बंजारे, रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष सुश्री रीना गायकवाड़, जनपद सदस्य तुलसी इंदर साहू, PCSS सतीश चेलक, धरसींवा ब्लॉक देवेंद्र खेलवार, सागर कोशले, शुभाष बंजारे, गुलसन ढिढि, राजा बंजारे, चेतन भाई, रुस्तम भाई, तुकेश हरवंश, सुश्री मनीषा, सुश्री आकांक्षा चेलक, इंदर मनहरे, अभिषेक रात्रे, मुरली रात्रे, सुरेन्द रात्रे, जय बघेल, अजय बघेल, टिकान्त बघेल, इत्यादि समाज जनो के उपस्थिति में सैकड़ो की संख्या में गुरु पर्व को धुम धाम से मनाया गया।
To Top