CG :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विश्व एड्स दिवस जागरूकता बेबीनार का आयोजन किया गया...-

CG :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विश्व एड्स दिवस जागरूकता बेबीनार का आयोजन किया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@अम्बिकापुर
 विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर दिनाँक 01.12.2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस जागरूकता बेबीनार का आयोजन दोपहर 12.30 बजे से किया गया । उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ व्ही के द्विवेदी एवं रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्री महीधर दुबे के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉक्टर चितरंगी प्रशांत बारपांडे सहायक प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग सिम्स . बिलासपुर (छत्तीसगढ़) थी । उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसके अन्तर्गत उन्होंने एड्स क्या है, कैसे होता है, एवं उससे बचाव तथा पीड़ित व्यक्ति के प्रति समाज की संवेदनशीलता के बारे में बताया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्री महीधर दुबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एड्स जागरूकता से सम्बन्धित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के सफल सञ्चालन के लिए प्राचार्य डॉ आर एन खरे ने बधाई एवं शुभ कामना प्रेषित की । धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ व्ही के द्विवेदी ने देते हुए स्वयं सेवको को एड्स के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। मंच का सञ्चालन दीपक शाह ने किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रोफेसर एवं विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थी हर्ष शर्मा, संयोगिता शिवप्रसाद, ललित कनिष्क शुभेक्षा वर्मा आदि उपस्थित थे ।
To Top