छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्दशानुसार , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन ) चंद्र शेखर शुक्ला के आदेशानुसार हमारे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्र पर आने वाले , हमारे छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसान भाइयों को किसी भी प्रकार से कठिनाई नही आना चाहिये । अगर किसी भी कठिनाई हो तो तुरंत हमारे अन्नदाता भाई छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के ब्लाक स्तरीय , जिला स्तरीय , प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति से संपर्क कर अपना निराकरण करा सके । इसलिये प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति का गठन कर सूची जारी किया गया हैं। तिल्दा नेवरा छेत्र से युवा एवँ उर्जावान साथी लक्ष्मीनारायण वर्मा को शामिल किया गया हैं। उनके नियुक्ति पर ब्लाक अध्यक्ष देवा टंडन शहर , ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष बलदाऊ साहू , पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल , हितेंद्र वर्मा , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुनील सोनी , ओम ठाकुर , डॉ द्वारका साहू , अजितेश राजू शर्मा , शुभाष केशरवानी ने लक्ष्मीनारायण वर्मा को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
CG :- कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति में तिल्दा नेवरा से लक्ष्मीनारायण वर्मा को शामिल किया गया...-
December 02, 2021
@ रायपुर
Share to other apps