CG :- बालोद जिले के होनहार छात्र देवेन्द्र कुमार साहू का नेशनल के लिए हुआ चयन देवेन्द्र कुमार साहू बने युवाओं के प्ररेणास्त्रोत...-

CG :- बालोद जिले के होनहार छात्र देवेन्द्र कुमार साहू का नेशनल के लिए हुआ चयन देवेन्द्र कुमार साहू बने युवाओं के प्ररेणास्त्रोत...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
 शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय बालोद के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई बालोद और एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र देवेन्द्र कुमार साहू का चयन हरियाणा के कृषि विश्व विद्यालय हिसार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन हुआ  
शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त
महाविद्यालय बालोद से देवेन्द्र साहू प्रथम छात्र है जिनका राष्ट्रीय एकता शिविर में चयन हुआ है अब बालोद जिले के युवा देवेन्द्र साहू को आदर्श मानने लगे है महाविद्यालय के युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
अब हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में देवेन्द्र कुमार साहू बालोद जिले से छतीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे 
 देवेन्द्र कुमार साहू ने बताया की इसके लिए पिता श्री निजाम दास , माता श्री मति यशोदा साहू एवम परिवार के सहयोग मिला और बालोद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेके खलखो सर, कार्यकर्म प्रभारी जसराज नायक, ज़िला संगठक डॉ लीना साहू और साथी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया कि इन सबने मुझे आगे बढ़ने मे सहयोग किया 
आपको बता दे कि विगत कई साल से देवेन्द्र कुमार साहू, युवा जागरूकता, नशा मुक्ति ,रक्तदान जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवम विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और रैली अयोजित करते आ रहे है साथ ही जिला स्तरीय प्लास्टिक उन्मूलन और जल स्वच्छता अभियान चला रहे है इन सब कार्य के कारण हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से देवेन्द्र साहू का नाम राष्ट्रीय एकता शिविर में इनका चयन हुआ है और बालोद जिला का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है।
To Top