@छत्तीसगढ़
पुरुलिया(पश्चिम बंगाल) में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे एकलव्य कुमार साहू ने अपने काव्य पाठ,मंच संचालन और सांस्कृतिक कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। एकलव्य कुमार ने राष्ट्र भाषा हिंदी में मंच संचालन करते हुए पूरे देश का दिल जीत लिया। डॉ. विनय कुमार (रीजनल डायरेक्टर कोलकाता) जी एकलव्य कुमार के गतिविधियों से अत्यंत प्रभावित हुए और वे मंच में आकर तारीफों के पुल बांधे और पूरे देश के वैलिंटियर्स को एक साथ nss ताली से एकलव्य कुमार को सम्मान दिलवाया इस समय पूरा सदन छत्तीसगढ़ के रंग में रंग गया काफी देर तक छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया के नारों से गुंजायमान हो गया। यह पल छत्तीसगढ़ एवम छत्तीसगढ़ एनएसएस के लिए अत्यंत गौरव का पल रहा जब 15 राज्यों से आए वॉलिंटियर्स के मुख से छत्तीसगढ़ का जयकारा सुनाई दे रहा था।
16 से 22 दिसंबर तक पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में आयोजित राष्ट्रीय एकता कैम्प में छत्तीसगढ़ टीम ने।16 दिसंबर को सुवा नृत्य से सब का मन मोह लिया और17 तारीख को छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में छत्तीसगढ़ का राजगीत प्रस्तुत किया 17 दिसंबर को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासी दास जी के जयंती के अवसर पर पंथी नृत्य किया जिससे पूरा सदन छत्तीसगढ़ के रंग गया।