@देवरतिल्दा
ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में इफको रायपुर द्वारा नैनो यूरिया का महत्व पर आधारित किसान भाइयों के लिए लोक जत्था और लोक कला मंच के माध्यम से इफको नैनो यूरिया का गुण व उपयोग की विधि को किसान भाइयो के बीच छत्तीसगढ़ी नाचा एवं नाटक मंचन को प्रस्तुत किया जिसको किसान भाइयो ने बहुत ही आत्मीयता के साथ लुप्त उठाया जिसमे प्रमुख रूप से इफको रायपुर प्रबंधक बी एस गोपी नाथ ,बृजेश साहू,देवीदयाल यादव,तेज राम यादव,देवरतिल्दा के समिति प्रबंधक मोहित साहू ,ठाकुर दास वैष्णव,राजेश साहू व ग्राम के वरिष्ठ किसान तोलेन्द्र साहू,ललित साहू,लीलाधर साहू,रामकुमार साहू,चंद्रहास वर्मा,सालिक साहू,व ग्राम के सभी महिला एवं पुरुषों की उपस्थिति रहा।