@संडी
भाजपा मंडल संडी की विशेष बैठक मंगलवार को भाजपा कार्यालय संडी बंगला में दोपहर 01 बजे मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू की अध्यक्षता में एवं मंडल प्रभारी जिला महामंत्री सुभाष जालान की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । भारत माता की पूजा आराधना कर बैठक का शुभारंभ किया गया । बैठक में नया प्रयोग करते हुए मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने सबको अपनी बात रखने का मौका दिया जिसमें वरिष्ठ मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक, कार्यालय प्रभारी श्यामू साहू, सोशल मीडिया संयोजक ऋषिकेश कन्नौजे, युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य सालिकराम साहू, पिछड़ा वर्ग महामंत्री जयभारत कन्नौजे, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना महामंत्री यशवंत तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य महेन्द्र यदु, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत वर्मा, युवा मोर्चा सदस्य विक्की चन्द्राकर ने अपने विचार ब्यक्त किये । बैठक का संचालन अपने निराले अंदाज में मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे ने किया । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू एवं जिला महामंत्री सुभाष जालान ने पार्टी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया । बैठक में गरजते हुए नेता द्वय ने कहा कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब से सत्ता में बैठी है तब से यह आम जनता एवं किसानों को रुला रही है । प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों को मिलने वाली पक्के मकान के सपने को राज्यांश नही देकर चकनाचूर कर दिया । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली गरीबों के मुफ्त चांवल को कांग्रेस सरकार डकार गयी । धान खरीदी में किसानों के साथ बारदाने का धोखा कर रही है । उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा बारदाने के नाम पर किसानों को रुलाने वाली सरकार को जनता कभी माफ नही करेगी । बैठक के अंत मे दिवंगत आत्मा राधेश्याम साहू , प्यारेलाल साहू संहड़ा, हरिश्चंद्र चन्द्राकर, सुकालूराम साहू गिर्रा, मोहन जायसवाल पठारीडीह, एवं जिला प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी के पिताजी खोरबहरा चंद्रवंशी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर कृतराम वर्मा, उमेश यदु, श्यामू साहू, निर्मला रजक, ऋषिकेश कन्नौजे, महेन्द्र यदु, जयभारत कन्नौजे, सालिकराम साहू, यशवंत तिवारी, भारत वर्मा, गंगाराम साहू, विशाल चन्द्राकर, लीलक साहू, बीरसिंह साहू, मुकेश साहू, विक्की चन्द्राकर, संतोष वर्मा, केजराम महेश्वर, रामगोपाल साहू, पंचराम सायतोड़े, प्रेमलाल फेकर, किशन मनहरे, श्रीमती मिथलेश साहू, द्रौपती चन्द्राकर, कविता कमल, आगेशिया मारकंडेय, सोनम बंजारे, केंवरा साहू, विजया चतुर्वेदी, नीरा रात्रे, रोहिणी वर्मा, मंजू कुर्रे, लता साहू, मालती वर्मा, हेमा यादव, ललिता यादव, गैन्दूसिंह जायसवाल, सितु वर्मा, ललित बंजारे, आनंद मारकंडेय, नंदकुमार यादव, मुकेश साहू, दिलीप यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।