शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शशि रंजन सिंह
 
जरही/भटगांव- सूरजपुर जिले के  भटगांव थाना क्षेत्र के साकिन अघिना  की लड़की से शादी का झांसा देकर युवती से 01 वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने पीड़िता को धमकाने और गाली-गलौज करने लगा। 
पुलिस ने बताया कि भटगांव थाना  क्षेत्र के  साकिन अघिना में रहने वाले सुरजन राम राजवाड़े पिता स्वर्गीय सहेबा राजवाड़े उम्र 50 वर्ष नेे   दिनांक 9/01/ 2021 थाना  आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी नाबालिक लड़की उम्र करीब 12 वर्ष दिनांक 6 /01/ 2021 को सुबह करीब 5:00 बजे घर से  किसी को बिना बताए कहीं चली गई है जिसकी तलाश आस-पड़ोस रिश्तेदारों के घर किया गया लेकिन कहीं भी पता नहीं चला शंका है कि मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया होगा कीरिपोर्ट करवाई गई, रिपोर्ट पर सदर धारा 363 भादस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।विवेचना के दौरान पता चला कि अपहृता बालिका उम्र 12 वर्ष को करीब01 वर्षों से  शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर उसी के गांव का पप्पू राम उर्फ भोले उर्फ भोला राजवाड़े पिता श्याम भरोसा राजवाड़े उम्र 22 वर्ष साकी नगीना के द्वारा नाबालिक बालिका भगा कर ले गया है बालिका को पप्पू राम उर्फ भोले उर्फ भोला राजवाड़ा के कब्जे से ग्राम गुमगरा थाना लखनपुर जिला सरगुजा से दिनांक 4/12/ 2021 को बरामद किया गया है बालिका से पूछताछ पर पता चला कि आरोपी पप्पू राम उर्फ भोले उर्फ  भोला राजवाड़े साकिन अघिना निवासी बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया था बालिका के साथ ही जबरन 1 वर्ष तक बालिका को  शादी करने का झांसा देकर उससे लगातार जबरन दुष्कर्म शारीरिक शोषण करता रहा।वही पुलिस ने युवती के प्रेमी भोला राजवाड़े पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और बालिका 12 वर्ष से कम होने के कारण प्रकरण में धारा 366 ,376( 2 )एन) ,376 (3) भादस जोड़ी गई है । वहीं उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक विमलेश सिंह थाना प्रभारी भटगांव, सउनि उमेश सिंह ,प्रधान आरक्षक राजेश यादव ,पवन सिंह ,आरक्षक रजनीश पटेल, शैलेश राजवाड़े ,संतोष जायसवाल ,शत्रुघ्न पोर्ते , महिला आरक्षक सुनीला अकड़ा सक्रिय रहें।
To Top