Balrampur : पुलिस अधीक्षक नें ली समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों को जल्द सुलझानें दिए निर्देश...

Balrampur : पुलिस अधीक्षक नें ली समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों को जल्द सुलझानें दिए निर्देश...

@बलरामपुर//कमल साहू।।
बीते दिन 10 दिसंबर 2021 को श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर- रामानुजगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निकाल हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। 

प्रत्येक दिवस संध्या गस्त करें थाना चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी -
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी एसडीओपी/थाना/चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद गश्त पर निकले तथा गस्त पेट्रोलिंग नियमित करें, बैंक, एटीएम चेक करें, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को प्रॉपर नियमित चेक करते रहे, मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले या अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, वह कहां से आया है, क्या करने आया है, किसके घर में निवास कर रहा है पूरी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी के पास होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिटफंड के लंबित प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करें ऐसी कंपनियों पर सतत निगरानी रखें लोगों को जागरूक करें जिससे चिटफंड की घटनाओं को रोका जा सके। 

अवैध धान परिवहन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, घटना परिलक्षित होने पर तत्काल करें प्रभावी कार्यवाही -
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध धान परिवहन, जुआ सट्टा मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने हेतु तथा दूसरे प्रदेशों से अवैध धान का परिवहन करते हुए पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी। वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश/निर्देश का अक्षरशः कियान्वयन करने, थाना/चौकी भवन/कैम्पस को साफ-सुथरा रखने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं अभिलेखों को उत्तम ढंग व रीति रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की थाना प्रभारी का सबसे प्रथम कर्तव्य है विधिवत कार्यवाही करना, थाना चौकी में प्राप्त फरियाद / सूचना/ रिपोर्ट पर बिना विलंब किये तत्परता के साथ यथोचित कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है तथा इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता भी है पुलिस एवं आमजन के मध्य संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, समाज के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पहल करें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना आवश्यक अनुमति प्राप्त किए अपना मुख्यालय ना छोड़े, मीडिया ब्रीफिंग के दौरान प्रॉपर निर्धारित गणवेश धारण कर ही प्रेस ब्रीफिंग करें।सभी एसडीओपी एवं थाना चौकी प्रभारी आमजनों को जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। 
उक्त मीटिंग में श्री सुशील कुमार नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), बलरामपुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री जितेंद्र खूटे, पुलिस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री रितेश चौधरी, यातायात प्रभारी श्री राजेंद्र साहू तथा समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
To Top