Balod :- रानी लक्ष्मीबाई रेंजर टीम व गाइड कंपनी द्वारा किए गए विभिन्न कार्य... पढ़िए विस्तार से क्या-क्या कार्य किये...-

Balod :- रानी लक्ष्मीबाई रेंजर टीम व गाइड कंपनी द्वारा किए गए विभिन्न कार्य... पढ़िए विस्तार से क्या-क्या कार्य किये...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग.जिला संघ बालोद के मार्गदर्शन एवं स्थानीय संघ डौंडी के तत्वधान में आज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डौंडी के रानी लक्ष्मीबाई रेंजर टीम एवं गाइड कंपनी द्वारा सेवा कार्य किया गया,आज संस्था में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 134 छात्राओं का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें से सभी छात्राओं का टेस्ट नेगेटिव रहा l इस दौरान गाइड व रेंजर ने रजिस्टर मेंटेन करना,निश्चित दूरी का पालन करना, सेनीटाइज करने,पेयजल की व्यवस्था करने,व जांच के बाद परिसर को स्वच्छ करने आदि में अपनी महती भूमिका निभाई | स्वास्थ्य विभाग ने संभावित संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते रहने को कहा, और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन्हें फर्स्ट डोज और उसके पश्चात सेकण्ड डोज भी लगाने को कहा और इसके लिए अपने परिवार और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने कहा गया, नेमसिंह साहू ,सचिव भारत स्काउट्स गाइड्स विकासखंड डौंडी ने बताया कि साथ ही आज छात्राओं के द्वारा एड्स जागरूकता के लिए रेड रिबन का मानव श्रृंखला बनाकर एड्स से जागरूक करने का प्रयास भी किया गया, इस अवसर पर रेंजर लीडर मिथिला सिंघारे,गाइड कैप्टन गायत्री देवांगन व रेंजर/गाइड साक्षी,मधु,चिंतापूर्णी,तीजन, सौम्या,वीणा,भुमिका आदि ने एवं संस्था के अन्य छात्राओं ने भी इस कार्य में अपना विशेष सहयोग दिया,इस कार्य के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय डौंडी एवं संस्था के प्राचार्य बी एस वद्दन व समस्त स्टाफ़ ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है|
To Top