@सरगुजा//धीरज सिंह।।
भारतीय जनता युवा मोर्चा दरिमा मंडल द्वारा जिला अध्यक्ष का दो दिवसीय प्रवास मंडल अध्यक्ष सुनील यादव जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ| जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के प्रथम आगमन पर दरिमा मंडल के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा कंठी चौक से बाइक रैली निकाली गई जहां करजी चौक स्थित राम मंदिर में जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा पूजा अर्चना की गई व जय श्री राम के नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।बाइक रैली मंदिर से होते हुए सखोली के ग्राम पंचायत भवन कार्यक्रम स्थल जाकर समाप्त हुई।कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।जहाँ भाजपा के नेताओं ने युवाओं को संबोधित किया।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गुरुशरण सिंह,मंडल प्रभारी विकास पांडेय,महामंत्री राजू सिंह,अनामिका सिंह,कांति सिंह,रामप्रसाद कुशवाहा, पूरण सिंह टेकाम,श्रवण सिंह,संतोष जायसवाल उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि हम दरिमा मंडल के राष्ट्रवादी युवाओं के बल पर आगामी चुनाव में दरिमा मंडल के प्रत्येक बूथ में लीड दिलाने का काम करेंगे।जिला अध्यक्ष ने कहा कि मंडल स्तर व शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर मजबूत कर इनकी बदौलत युवा मोर्चा संगठन को नई ऊंचाई तक ले जाएगी।युवा भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं जब तक युवा नहीं उठेगा तब तक हर मोर्चा असफल है।पार्टी का सदस्य युवा मोर्चा से जुड़कर शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचता है,उन्होंने राज्य सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार कहती कुछ और है और करती कुछ और है घोषणा पत्र का एक भी वादा आज तक पूरा नहीं किया गया।
युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ता हो चाहे,किसानों की फसल की खरीदी हो या शराबबंदी का मुद्दा हो सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश एक सशक्त राष्ट्र बन कर उभर रहा है।हम सभी युवा मिलकर अपना बूथ मजबूत करने का काम करेंगे, प्रथम दिवस में मंडल के कार्यकर्ता प्रणव केसरी जी के आवास में जाना हुआ जहां परिवार जनों से शिष्टाचार भेंट हुई वह उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तथा महामंत्री आतिश पांडे व संजय सिंह के आवास में भी परिवारजनों से सौजन्य मुलाकात की गई।
रात्रि विश्राम ग्राम पंचायत रेवापुर में नवीन पांडे जी के आवास में किया गया।प्रातः द्वितीय दिवस में ग्राम पंचायत मोहनपुर में युवाओं व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से परिचर्चा हुई तत्पश्चात ग्राम पंचायत बरकेला में चाय पर चर्चा के कार्यक्रम में युवाओं के साथ बैठक ली गई।ग्राम पंचायत टपरकेला में युवाओं को मार्गदर्शन व बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ।दोपहर का भोजन ग्राम पंचायत टपरकेला में कार्यकर्ता के आवास पर किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत करजी में युवाओं की ऊर्जावान टीम ने जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया तथा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
प्रवास के अंतिम में ग्राम पंचायत असोला के पंचायत भवन में शक्ति केंद्र स्तरीय व बूथ स्तरीय युवाओं की बैठक कर व उन्हें भविष्य के कार्यक्रम व पार्टी की संरचना के विषय में विस्तृत विवरण दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री विकास शुक्ल चंदन,अकील साय मरावी,नितिन गुप्ता,विनाल गुप्ता,अविनाश कुशवाहा,मनीष दुबे,रोनी मिश्र,दीपक पैंकरा,सुरेंद्र विश्वकर्मा,कमलेश राजवाड़े, शैलेश यादव,हेमंत प्रसाद ,दिलीप कश्यप,रघु सिंह मुकेश सिंह,राजेश सिंह,दीपक यादव,विक्रांत सिंह बघेल, घनश्याम सिंह,शिवचरण गिरी,अविनाश बड़ा, दीपक राजवाड़े, माधव,अजय,राहुल,विकास बारी आदि उपस्थित रहे।