खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाईक, मौके पर ही एक युवक की मौत 02 अन्य हुए घायल...

खड़ी ट्रक से जा भिड़ी बाईक, मौके पर ही एक युवक की मौत 02 अन्य हुए घायल...

@सूरजपुर//वेब डेस्क।।
रविवार की देर शाम नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से बाईक सवार तीन युवक जा भिड़े, इस गंभीर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर जयनगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की ट्रक खराब होने की कारण बिश्रामपुर से अंबिकापुर क्रेन के जरिए खीचकर ले जाया जा रहा था, लेकिन जयनगर थान क्षेत्र के चट्टीडांड के निकट नेशनल हाइवे क्रमांक - 43 पर टोचन टूट जाने की वजह से ट्रक सड़क किनारे खड़ी की गई थी, वहीं क्रेन का ड्राइवर गाड़ी लेकर अन्य टोचन लेने चल गया था। इसी बीच करीब शाम के 06 बजे बाईक क्रमांक CG15 CM 9878 पीछे से ट्रक में जा भिड़ी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत की ख़बर सामनें आई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, सूचना पर पहुंची जयनगर पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
To Top