शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्थानीय जल स्रोतों की साफ-सफाई का उठाया जिम्मेदारीI

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्थानीय जल स्रोतों की साफ-सफाई का उठाया जिम्मेदारीI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर- 
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय जल स्रोतों की साफ-सफाई का कार्य किया गया। रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम जमदेई के तालाब सहित कन्दरई के नेवारडांड़ प्राकृतिक जल स्रोत दलधोई तथा जोगीमाड़ा मन्दिर स्थित झुरी तालाब की साफ-सफाई करते हुए वहां बिखरे प्लास्टिक तथा दातुन की कुचियों सहित जल स्रोतों के अन्दर उगे खर पतवारों को पानी से अलग करते हुए लोगों को जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्द्धन हेतु जागरूक किया गया। 
  ज्ञात हो कि जोगीमाड़ा मन्दिर के पास ग्राम पेन्डरखी व कन्दरई की सीमा पर स्थित झुरी तालाब क्षेत्र का प्रमुख जल स्रोत है। जिसके पानी का उपयोग दोनों गांव के लोगों तथा पालतू जानवरों के लिए किया जाता है। देखरेख के अभाव के कारण इस तालाब का अस्तित्व संकट में है। अतः इसे बचाने के लिए रासेयो इकाई द्वारा तालाब को गोद लेते हुए जनसहयोग से इसकी साफ-सफाई कर इसका सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत प्रत्येक स्वयंसेवक हर सप्ताह आधा घण्टे का श्रमदान कर अपना योगदान देगें। इसी क्रम में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा रविवार को तालाब में उगे खरपतवारों की सफाई का कार्य प्रारंभ करते हुए लगभग पांच क्विंटल खरपतवार संग्रहित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जल एवं जल स्रोतों का संरक्षण तथा संवर्धन हम सब का नैतिक दायित्व है। उन्होंनें स्वयंसेवकों सभी से इस कार्य में सहयोग का आह्वान किया। उक्त अभियान में रासेयो स्वयंसेवक प्रमुख मानिकचन्द, संतोष, संजय, कुलवंत, राकेश, प्रीति सारथी, सरस्वती, प्रीतम, चांदनी, पूनम, लक्ष्मण, देवन्ती, पुष्पा, सुनीता, संजना, सुभाष, मानमती, रिंकी, तुलसी, चिन्तामणि, प्रमोद सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे।
To Top