एनएसयूआई कैंपस चलो अभियान के तहत महासमुंद के प्रभारी हेमंत पाल ने ली बैठक...I

एनएसयूआई कैंपस चलो अभियान के तहत महासमुंद के प्रभारी हेमंत पाल ने ली बैठक...I

@रायपुर-महासमुंद//अविनाश यादव।।
NSUI के मान. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री विशाल चौधरी जी पिछले दिनों छत्तीसगढ दौरे में पहुंचे हुए थे जिस दौरान संगठन को और भी मजबूत करने हेतु नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडे जी साथ राजधानी रायपुर में बैठक भी हुई थी । इस दौरान कैंपस चलो अभियान का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया था।

आपको बता दे कैंपस चलो अभियान के तहत प्रदेश के हर एक यूनिवर्सिटी कॉलेजों में एनएसयूआई कैंपस करते हुए पहुंचेगी और जो भी यूनिवेसिटी और कॉलेजों समस्या होगी उसको तुरंत साज्ञान में लेते हुए कुलपतियों और प्रिंसिपलों से चर्चा कर मांग करेगी और जो व्यवस्था सरकार द्वारा कमी होगी उसको भी एनएसयूआई पूरा करने की कोशिश करेगी।
12 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मौजूदगी में NSUI ने किया था “कैंपस चलो यात्रा” का पोस्टर विमोचन किया गया था जिसके तहत आज गुरुवार को NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन और प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एनएसयूआई छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशअनुसार कैंपस चलो अभियान के तहत महासमुंद के प्रभारी हेमंत पाल को नियुक्त किया गया था । जो की आज महासमुन्द के दौरे में गए हुए थे जिसका आज जिला कांग्रेस कार्यालय महासमुंद आगमन पर एनएसयूआई के साथियों द्वारा अभिनंदन स्वागत किया भी गया। एवं #कैंपस_चलो अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया एनएसयूआई को मजबूत बनाने हेतु अभियान की रुप रेखा विस्तार पूर्वक चर्चा कर बैठक लिया गया।
हेमंत पाल ने प्रेस वार्ता में बताया कोरोना काल के वजह से पिछले दो वर्ष हम स्कूल और प्रदेश के तमाम बड़े कॉलेज में पहुंच पाने में असफल थे जिसके कारण हम छात्र छात्राओं के बीच पहुंच नही पा रहे थे लेकिन अब इस कैंपस चलो अभियान के तहत प्रदेश के तमाम कॉलेजों में जा कर वहा के छात्र छात्राओं से मिलकर तमाम सस्याओ को समाधान करने का प्रयत्न करेंगे और परीक्षा में देरी। परिणाम के देरी ऐसी तमाम समस्या को दूर करेंगे।

साथ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल व प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू,, आमिर अली, पुनेश्वर लहरे उपस्थित थे।
To Top