सूरजपुर/सत्तिपर- प्रतापपुर वि.ख.के सत्तिपारा चौक में हिन्दू संगठनों द्वारा हर्षोल्लास से दिपावली मीलन समारोह आयोजित किया गया।गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ,विभिन्न हिन्दू संगठनों ने दिपावली के दिन सैकड़ों की संख्या में एकत्रीकरण कर क्षेत्र के बालिकाओं द्वारा मनमोहक रंगोली बनाकर, चौका सजाकर माता लक्ष्मी, प्रभु श्री राम, एवं भारत माता के छाया चित्र स्थापित कर, मातृसक्तियों द्वारा पुजा अर्चना कर सामुहिक आरती किये।तथा स्थानीय सकीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन वादन किया गया ।माताएं बहनों एवं बच्चों द्वारा सैकड़ों लोगों ने सत्तिपारा से महानदी भैंसामुण्डा मे स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में दीपक प्रज्वलित कर शोभायात्रा निकाल जय घोष करते हुए, पाँच सौ ईक्कावन दिपक से सजाया गया।प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनीश गुप्ता रहे,साथ ही पुरन राम राजवाड़े, लालसाय सिंह पावले, देवपाल सिंह पैकरा, सुखसागर राजवाड़े, रुपचन्द देवांगन, फलेश्वर यादव,अजय साहू, अनिल राजवाड़े, विशुन राजवाड़े, रुद्र प्रसाद ,हिरासाय सिंह सरपंच, मुकेश गुप्ता, नर्मदा कांशीपुरी,रामकुमार सिंह,केश्वर राजवाड़े, दर्शन दास,डुलेश्वर सेन ,लखन सेन,नंदु राजवाड़े, दिपक राजवाड़े, आलम साय,राम भजन, विनोद राजवाड़े, रामजितन नाविक,दामोदर राजवाड़े दामू,ब्रिजबिलाश,हेमंत पैकरा, सत्यदेव पैकरा, टेपचन्द पैकरा,रामकुमार सिंह,प्रफुल्ल सिंह,एवं सैकड़ों की संख्या में माताएं-बहनों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।।