@रायपुर
शूक्रवार से हो रही है तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया है।जिसमे खेतो में काटकर रखी गई फसल सड़ने की संभावना है।भाजपा युवा नेता तोलेन्द्र साहू ने कहा कि किसान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान 1 नवम्बर से शूरू हो जायेगा करके लेकिन प्रदेश सरकार ने किसानों को निराश कर दिया 1 माह बढ़ाकर 1 दिसम्बर कर दिया उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है। किसान हितैषी कही जाने वाली इस सरकार को किसानों को जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा देने चाइए जो फसल लगाया है वह पूरा नुकसान हो गया किसान कर्ज से लदे हुए है।वह कहा से देंगे आज किसानों को बहुत पीड़ा हो रहा है। की कर्ज अब किसमे छूटेंगे सरकार को एक दफा सोचना चाइए और किसानों को उसका नुकसान का मुआवजा देना चाहिए।