@आरंग//अविनाश यादव।।
आज ग्राम पंचायत गुल्लू में मितानिनों के सम्मान एवं प्रोत्साहन हेतु मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। इसी बीच ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अहिल्या मनहरे(सरपंचप्रतिनिधि कमलेश कुमार मनहरे),सचिव श्री हरमोहन बांधे, उपसरपंच हेमप्रकाश ढीढी,भीमदेव मनहरे, मुकेश कुमार टंडन CHO, कांति धुरंधरRHO, रविशंकर धीवरRHO, अशोक यादव,सुरेश सोनवानी, जागेश्वर साहू,लेखराम पटेल,टिकेश्वर लोधी,हेमराज टंडन,पुरुषोत्तम सोनवानी एवं समस्त पंचगण उपस्थित होकर मितानिन श्रीमती तारा ढीढी,सरला साहू,कंगन पटेल,सविता साहू,प्रेमिन धीवर,उतरा पटेल,पुष्पा साहू,कुमारी साहू सभी मितानिनों के सम्मान में श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर मितानिन दिवस मनाया गया।
उपस्थित मितानिनों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में यदि कोई बीमार सर्दी-खांसी दस्त मलेरिया आदि से पीड़ित होता है तो सबसे पहले मितानिन ही जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु दवाई प्रदान करती हैं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाना नही पड़ती तथा यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की आवश्यकता होती भी तो उन्हें मितानिन के द्वारा भरपूर सहयोग की जाती हैं।
यदि किसी को उल्टी दस्त होती हैं तो ओ. आर.एस घोल के आभाव में शुद्ध पानी में 1 चुटकी नमक डालकर घोल तैयार की जाती हैं उसे समय समय पर पिने की सलाह दी जाती हैं जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो।
सरपंच प्रतिनिधि कमलेश कुमार मनहरे ने मितानिनों को श्रीफल,साड़ी देकर कहा कि गांव का मितानिन पहला डॉक्टर है जो सर्वप्रथम मरीज की तकलीफ को दवाई देकर दूर करता है एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं निशिचित ही स्वास्थ्य के छेत्र में मितानिनों की भूमिका अभूतपूर्व है,मितानिनों की सहयोग से ही देश की मृत्यु दर में कमी आई हैं हमारे गांव के मितानिन निश्चित ही सम्मान के पात्र है।
ग्राम पंचायत के सचिव हरमोहन बांधे ने मितानिनों को सुझाव देते हुए कहा कि सभी मितानिन गांव की समस्या के प्रति निरंतर जागरूक करते रहे समय समय पर लोगो को दवाइयों एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते रहे ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी और संक्रमण से सावधानी बरती जा सके।
कार्यक्रम पर आभार व्यक्त करते हुए पंचप्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि जिस परिश्रम और लगन से हमारे मितानिन कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अपनी जान पर खेलकर देश व देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपनी सेवाएं दी है उनके लिए हम सभी ऋणी रहेंगे।