@रायपुर
आरंग विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में लगातार साहू समाज के महिला सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना घटित हो रही है, जिसमे ग्राम पंचायत बैहार ग्राम पंचायत बनरसी एवं अब ग्राम पंचायत अकोली खुर्द के पूर्व सरपंच त्रिवेणी साहू को पूर्व में कराए गए कार्य को लेकर लगातार शासन प्रशासन के द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है , एवं इसी तरह की घटना कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत बैहार के वर्तमान सरपंच श्रीमती गीता साहू को भी लगातार परेशान किया जा रहा था, एवं ग्राम पंचायत बनरसी के महिला सरपंच को कुछ दिनों पूर्व प्रताड़ित कर पद से बर्खास्त कर दिया गया, इस तरह की घटना की साहू समाज तहसील आरंग युवा प्रकोष्ठ कड़ी निंदा करता है लुकेश साहू अध्यक्ष साहू समाज तहसील युवा प्रकोष्ठ इस प्रकार की घटना पुनः घटित होने पर तहसील साहू समाज युवा प्रकोष्ठ कांग्रेस सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन एवं पुतला दहन करने पर बाध्य होगा।