Balrampur : कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत ग्रामीणों को लगा टिका...

Balrampur : कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत ग्रामीणों को लगा टिका...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने सभी लोगों से एक बहुत ही विशेष अभियान, कोरोना टीका करण महा अभियान को लेकर 27 नवंबर 2021 को एक महाअभियान में सत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य बनाते हुए उन्होंने समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से अपने अनुनय, विनय व आह्वान के माध्यम से समस्त जनता को संबोधन किया है कि अपना अमूल्य समय देकर कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीका लगवाने में अपना योगदान दें। 
आगे कलेक्टर साहब ने बताया है कि  सभी को पता है कोरोना ने ना जाने कितने लोगों की जान ले ली है। कितने लोगों के परिवार के सदस्यों की मृत्यु हुई है, कितने लोगों ने अपने माता पिता को खोया है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जो टीकाकरण का अभियान चलाया है उसमें बलरामपुर की स्थिति बहुत ही अच्छी नहीं है। लेकिन अब समय आ गया है कि हम, आपके और हमारे सहयोग से इसके लिए मैं आप सभी जिले वासियों से आह्वान करना चाहता हूं कि आज 27 नवंबर 2021 को जिले के हर वह व्यक्ति जो कोविड 19  टीकाकरण का पात्रता रखता हो उसे टीका आवश्य लगाया जाना है।अधिकारी आपके घर आपके गांव आपके मोहल्ले आपके पारा पहुंचेंगे आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप टीकाकरण लगवाए। सभी लोग अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी दें खुद भी टीका लगवाएं अपने परिवार के सदस्यों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र में ले जाएं। 
सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह है कि आप अपने क्षेत्र के लोगों को समझाने का प्रयास करें आप मुझे पता है कि आप सभी लोगों ने टीका लगवाया हुआ है और कहीं कोई इसका दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है और जो हमारा लक्ष्य है कि आज 27 नवंबर को एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाना चाहते हैं हम लोगों को मिलाकर और मेरा पूरा भरोसा है विश्वास है कि बलरामपुर जिला का आज तक जो मिला है जिला प्रशासन को मिला है उस टारगेट को पूरा किया गया है और यह हमेशा ध्यान रखें कि जो एक सवा लाख लोग लोगों को टीका लगने के बाद भी हमारे पास जो लक्ष्य है वह बड़ा लक्ष्य ढाई लाख लोग बचेंगे सभी लोगों से आग्रह है आज 27 नवंबर 2021 को किसी भी तरह से आपके स्वास्थ्य के लिए हैं आपके भविष्य के लिए हैं आपके बच्चों के लिए है और आपके परिवार की सलामती के लिए हैं और छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन बलरामपुर सदेव आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के साथ है।

इसी विषय को लेकर आज सम्पूर्ण जिला समेत वाड्रफनगर, सरना ग्राम पंचायत में भी काफ़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया गया।
To Top