प्रदेश सरकार किसानों के लिये असंवेदनशील...धायल किसानों को 10 लाख सहायता मुवाज़ा की मांग :- तोमन साहू

प्रदेश सरकार किसानों के लिये असंवेदनशील...धायल किसानों को 10 लाख सहायता मुवाज़ा की मांग :- तोमन साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)

@बालोद
बालोद जिला के पीपरछेड़ी सहकारी सोसायटी केंद्र में किसानों के साथ हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार की प्रशासनिक कार्यशैली और कुप्रबंधन के कारण यह घटना हुआ है। धान खरीदी की व्यवस्था में भूपेश सरकार की नाकामी का कारण है कि किसानों के धान खरीदी में 1माह की देरी करना उसके बाद भी किसानों के प्रति सिर्फ राजनीति करनी वाली भूपेश सरकार अब तक उचित व्यवस्था खरीदी की लेकर नही बना पाई है। 

धान खरीदी जब 1माह देरी से करना था तो किसानों टोकन का वितरण सिर्फ 1 सप्ताह पहले क्यों किया जा रहा है। दिसम्बर में किसानो का धान बारिश से प्रभावित हुआ, फिर बारदाने की व्यवस्था में नाकामी अब किसानों को धान बेचने में अव्यवस्था से मानसिक रूप से मारने की तैयारी।  
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने पीपरछेड़ी सोसायटी केंद्र में धायल प्रत्येक किसानों को 10 लाख राहत मुवाज़े की मांग किया नही तो बालोद जिला के प्रत्येक सोसायटी केंद्रों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जल्द ही बालोद कलेक्ट्रेट की धेराव किया जाएगा ।
To Top