@सरगुजा//धीरज सिंह।।
जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर हेतु पंचमढ़ी मध्यप्रदेश के लिए हुए रवाना, जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा पपिंदर सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा, छत्तीसगढ़ राज्य के टी-संवर्ग विद्यालयों के स्काउट्स,गाइड्स, रोवर, रेंजर को 7 दिवसीय शिविर हेतु, पंचमढ़ी में पर्वतारोहण शिविर मे भेजा जा रहा है।
सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिशनर संजय गुहेय के आदेशनुसार 3 अलग-अलग विकास खण्डों के विद्यालयों से चयन कर स्काउट्स एवं गाइड्स को शामिल कराना हो रहा है, जिसमे जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परसा , शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लुंड्रा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोदा के स्काउट्स, गाइड्स सामिल हो रहे है, इस शिविर हेतू राज्य मुख्यालय के कोटे अनुसार 9 स्काउट्स, 9 गाइड्स 1 स्काउट प्रभारी, 1 गाइड्स प्रभारी, कुल 20 सदस्यों को चयन कर शिविर हेतु भेजा जा रहा है।
जिला संगठन आयुक्त सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा प्रदत्व सामग्री शिविर किट के रूप में सभी प्रतिभागियों को वितरित किया गया , जिसमे बैग, पानी बॉटल, टी शर्ट, आई डी कार्ड का वितरण जिला अध्यक्ष सरगुजा पपिंदर सिंह, अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज खलखो, जिला स्काउट्स सचिव महेंद्र सिंह, प्रितपाल सिंह, मंगल पाण्डेय ओपन रोवर क्रू के रोवर लीडर प्रमोद भगत, सचिन यादव, स्काउट प्रभारी पुलदास टोप्पो, गाइड प्रभारी मनीषा तिर्की, सीनियर रोवर चंदन गुप्ता के हाथों किया गया, इस शिविर हेतु सभी प्रतिभागियों को जिले के स्काउट्स एवं गाइड्स से जुड़े पदाधिकारीयो जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला आयुक्त गाइड मैरी क्लारा टोप्पो, जिला प्रशिक्षक, एवम ब्लॉक सचिव ने बधाई दीया है।