@दुर्ग//वेश देशमुख।।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के कार्यक्रम के तहत स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए वर्ष 2021-2022 हेतु आयोजन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा स्वयं का उद्योग एवं सेवा व्यवसाय का कार्य हेतु आवेदन कर सकते हैं।
जिसमें निर्माण कार्य को अधिकतम राशि 25 लाख एवं सेवा कार्य हेतु अधिकतम 10 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक तथा महिला, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 35 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत की मार्जिनमनी अनुदान का प्रावधान है।
इस योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राहियों को www.kviconline.gov.in में ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी/ प्रिंट आउट छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग में 10 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।