@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल के कार्य परिषद में नियुक्ति से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है, छात्रों को जो समस्या हो रही थी उसका निराकरण नही हो पा रहा था, उनके बनने से छात्रों को एक उम्मीद की रोशनी दिख रही है।
एनएसयूआई सरगुजा की टीम वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल से मुलाकात कर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी और छात्रों को जो समस्या हो रही है उनको अवगत कराया।
1.कॉलेज के सभी छात्रों को तत्काल डीग्री दी जाए।
2.छात्रों को अंतिम वर्ष व अन्य सेमेस्टर के छात्रों के विथेल्ड के समस्या का निवारण।
3.दो साल ऑनलाइन के माध्यम से एग्जाम हुआ जिससे छात्र को खुद के पैसा से घर बैठ कर एग्जाम दिया जबकि युनिवर्सिटी ने सारा पैसा लिया।
4.पूर्व में लिया गया परीक्षा का मुख्य अंकसूची तत्काल दिया जाय।
5.पुनर्मूल्यांकन की नोटिफिकेशन के आधार पर उनका रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड किया जाये
6.छात्रों के मुख्य मार्कशीट के अन्य समस्याओं जैसे - नंबर व नाम मे त्रुटि का निवारण।
कार्यक्रम में जेल संदर्शक एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता,चंदन गुप्ता सौरभ सिंह, शुभम ठाकुर,अविनाश गुप्ता , अभिषेक गुप्ता, अभिषेक सोनी गजेंद्र सिंह, रवि राजवाड़े अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे