सूरजपुर/कपसरा:-- जिला सुरजपुर के ग्राम कपसरा में खेले जा रहे आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन अवसर पर भटगांव विधायक व संसदीय सचिव मुख्य अतिथि के रूप में पारसनाथ राजवाड़े वही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रोमांचक फाइनल मुकाबला कपसरा और बलसेड़ी टीम के बीच हुआ जिसमे कपसरा की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की व प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया।
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने विजेता टीम व उत्कृष्ट खिलाड़ियोंं को सम्मानित किया। फुटबाल के समापन समारोह में पहुचे संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि गांव-गांव में फुटबाल को लेकर युवाओं में अभी भी स्र्झान है। मैं खुद फुटबॉल प्रतियोगिता को पसंद करता हूं गांव में जहां भी जाता हूं फुटबाल को लेकर युवाओं में उत्साह देखते ही बनता है। गांव मेंं आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखरती हैं। कोई भी खिलाड़ी स्थानीय स्तर पर ही खेलकर आगे बढ़ता है और नाम रोशन करता है। उन्होंने बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और निरंतर खेल जारी रखने का आह्वान भी किया।
स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव के यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने आत्मीय अभिनंदन किया। समारोह मेंं उपस्थित विशिष्ट अतिथि संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबाल काफी लोकप्रिय खेल हैं। युवाओं ही नहीं खेलकूद छोड़ चुके लोग भी फुटबाल के दीवाने होते हैं। यहां मौजूद खेलप्रेमियों की भीड़ से इसका अनुमान लगाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन होते रहे इसके लिए मैं प्रयास करता रहूंंगा।
कार्यक्रम में विजेता टीम और उपविजेता टीम को संसदीय सचिव एवं अन्य अतिथियों ने विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रताप सिंह मरावी, प्रदीप राजवाड़े, मुकेश अग्रवाल, अनुज राजवाड़े, श्रीमती सुषमा सोंपाकर, लालजी राजवाड़े, रमेश चौधरी, प्रभेश विश्वकर्मा, संधारी लाल राजवाड़े, करम चंद राजवाड़े, बालेश्वर राजवाड़े सहित आयोजन समिति कपसरा उपस्थित रही।
आज के खेले गए आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रमुख आलंसाय राजवाड़े, आशीष, अजय, दिगंबर राजवाड़े, टीम कोच एकलव्य राजवाड़े रहे।