जरही:-जिले में नवरात्र पर्व का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत इस साल छोटे स्तर पर ही जगह -जगह आयोजित किया जा रहा है, सूरजपुर जिले के एस ई सी एल के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव स्थित भटगांव दुर्गा पंडाल, सक्तिनगर दुर्गा पंडाल और जरही दुर्गा पंडाल में शारदीय नवरात्र के नवे दिन नृत्य और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है और हर साल की तरह शारदेय नवरात्र में नवमी के दिन माँ दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना होती है और इन दिनों में ही नृत्य और डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुचते है। शारदेय नवरात्र पर परंपरा का निर्वाह करने कोरोना समक्रमन के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते आयोजन में सीमित लोगो को ही सामिल किया जा रहा है
जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुचते है। शारदेय नवरात्र पर परंपरा का निर्वाह करने कोरोना समक्रमन के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते आयोजन में सीमित लोगो को ही सामिल किया जा रहा है

इसके साथ ही समाज सेवी शशि रंजन सिंह जी से बात करने पर कहा की विजयदासमी के दिन भगवान राम ने लंकापति रावण को पराजित कर धर्म ध्वजा को फहराया।