@करमतरा//अविनाश यादव।।
नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम के चौक चौराह में पूरे ग्राम वासियों ने मिलकर मूर्ति स्थापना कर नव दिन तक माता जी का सेवा भजन कर ग्राम के सम्मुख विकास की अरदास लगाये ।ग्राम के जय बजरंग मानस परिवार के लोक कलाकारों का जगराता का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
ग्राम के युवाओं के द्वारा भी स्कूल चौक में माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर माता के जयकारे के साथ विसर्जन के दिन ग्राम करमतरा के गुड्डू दबंग सेवा समिति के सदस्यो द्वारा गांव मे चावल का पुलाव बनाकर प्रसाद के रूप मे वितरण किया गया इसके पश्चात स्वच्छता अभियान चलाकर गली मुहल्ले को साफ किया गया । इस कार्य में समिति के सदस्य छोटे लाल, सागर दास,अजय साहू,रविंद्र साहू,ढलेसर,नेमचंद ,दुलीचंद , शत्रुहान, पवन, सुरेंद्र, अनिल, निर्भय साहू ने अपना सहयोग प्रदान किये।