@रायपुर
टीकाकर्मी स्वास्थ्य संयोजकों ने मुख्यमंत्री से की दिवाली पूर्व बोनस की मांग
प्रदेश के 5200 उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को विभाग ने नर्सिंग कार्य के अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य सौंप दिया गया है, जिसके तारतम्य में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेकर *नर्सिंग संवर्ग को डाटा एंट्री के कार्य से मुक्त रखने की मांग की है।
संघ के प्रांताध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने बताया कि विभाग में ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर ओर पी ए डी ए की नियुक्ति की गई है, और पूर्व से ही डाटा एंट्री का कार्य इनके द्वारा ही किया जा रहा है, ऐसे में विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य केंद्र में टैब लेट देकर कर्मचारियों को डाटा एंट्री का कार्य भी सौंपा जा रहा है , जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों में विरोध के स्वर उठ रहे है। संघ के प्रदेश सचिव प्रवीण ढीढवंशी ने बताया की स्वास्थ्य संयोजक नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारी है, *इनका मूल कार्य गर्भवती माता जांच, देखभाल, नियमित टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, मलेरिया, टीबी, कुष्ट रोगियों के उपचार की व्यवस्था के साथ कोविड टीकाकरण, महामारी नियंत्रण में कार्य करना है ,इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्मों का क्रियान्वयन और रिपोर्टिंग करना है,ऐसे में विभाग द्वारा मूल कार्य के अलावा अन्य कंप्यूटर प्रशिक्षित का कार्य देना कर्मचारियों के साथ अन्याय है।
संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ सरोज बाघमार ने बताया की विगत दो सालो से कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में बिना अवकाश के कार्य लिया जा रहा है, धार्मिक त्योहार और शासकीय अवकाश के दिनों में भी अधिकारी वाहवाही लूटने के लिए निरंतर कार्य ले रहे है, जिसके कारण कर्मचारियों का शारीरिक और मानसिक स्थिति आहत हुई है,मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान और विशेष कोरोणा भत्ता का भी लाभ नही मिल पाया है ,ऐसे में कोरोना योद्धाओं को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिवाली पूर्व एक माह का वेतन बोनस स्वरूप प्रदान कर प्रोत्साहित करने की मांग की गई है ।
संघ के प्रतिनिधि आर के अवस्थी, मिर्जा कासिम बैग, मो जहांगीर, प्रकाश सिन्हा, रामशिला साहू, सेवती साहू, के रिजवी , आर के शर्मा आदि कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से अपील कर कोरोना योद्धाओं को अपने घोषणारूप बोनस देकर प्रोत्साहित करने की मांग किया है।