CG :- राज्यस्तरीय प्रश्न मंच के लिए चयनित हुए पीजी कालेज कांकेर से फलेश्वर साहू और गोविंद सिन्हा...-

CG :- राज्यस्तरीय प्रश्न मंच के लिए चयनित हुए पीजी कालेज कांकेर से फलेश्वर साहू और गोविंद सिन्हा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कांकेर

राज्यस्तरीय प्रश्न मंच के लिए चयनित हुए पीजी कालेज कांकेर से फलेश्वर साहू और गोविंद सिन्हा रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित जिलास्तरीय क्विज (प्रश्नमंच) प्रतियोगिता के लिए पीजी कालेज कांकेर से फलेश्वर साहू और गोविंद सिन्हा का चयन हुआ । इस प्रतियोगिता में 19 महाविद्यालय से प्रतिभागियों ने भाग लिया था जहां खेल , समसामयिकी, इतिहास और विश्व स्तर से संबंधित प्रश्न किये गए जिसमे पीजी कॉलेज कांकेर को प्रथम स्थान तथा शासकीय ईवी पीजी कालेज कोरबा को द्वितीय स्थान मिला, राज्यस्तर के लिए चयनित होने पर महाविद्यालय के रेड रिबन कार्यक्रम अधिकारी प्रो .भुनेश्वर सिंह कंवर ने हर्ष व्यक्त किया । चयनित होने पर दोनो छात्र में खुशी का माहौल है उन्होंने इस सफलता का श्रेय रेड रिबन कार्यक्रम आधिकारी प्रो. भुनेश्वर सिंह कंवर को दी उनके मार्गदर्शन उनके एवं सानिध्य में महाविद्यालय दोनो छात्रो को वर्चुअल क्विज (प्रश्न मंच ) कि वर्चुअल तैयारी महाविद्यालय रेडरिबन् क्लब के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. भुनेश्वर सिंह कंवर द्वारा कराई जाती थी । इससे गोविंद सिन्हा और फलेश्वर साहू लाभान्वित भी हो रहे थे। महाविद्यालय भौतिक रुप से संचालित होने पर भी उन्हे आगे प्रश्नोत्तरी की तैयारी निरन्तर कराई जाएगी ।
To Top