@बलरामपुर//कमल साहू।।
ज्ञात हो कि चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत रात्रि वीरेंद्र कुमार पुषाम व उनके साथियों के द्वारा अपनी सूझबूझ से विजयनगर के कुछ मुसलमान जो कि फिरोज अंसारी /सुल्तान अंसारी 32 वर्ष, अब्दुलीन मोहम्मद /आयार मोहम्मद 48 वर्ष, अबरार अंसारी/ इरशाद अंसारी 35 वर्ष, नूर आलम /अब्दुल हकीम 37 वर्ष, ताजुद्दीन अंसारी /अबीर अंसारी 25 वर्ष, गौ तस्करी का काम करते थे को पकड़कर पुलिस के हिरासत में दे दिया सूत्रों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानपुर की तरफ से आने वाली 15 से 20 गायों को तो लोग जंगल में घुसा दिया गया।
कड़िया और एक अन्य जगह से ला रहे गोवंश उनको पकड़ लिया गया है, जिसमें सोचने वाली बात यह है कि पुलिस कहीं न कहीं पूरे बलरामपुर जिले में गौ तस्करी पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक बहोत बड़ा खेप वाड्रफनगर के गौ सेवकों द्वारा पकड़ा गया पुलिस की संलिप्तता उसमे साफ साफ नकारा नहीं जा सकता, बसंतपुर थाना प्रभारी और वहां के स्टाफ के द्वारा हर चक्कर में मोटी रकम वसूल कर गौ तस्करी कराया जाता है तथा सहयोग दिया जाता है। सोचने वाली बात है कि किसका काम है गौ तस्करी पर रोक लगाना बलरामपुर पुलिस के पुलिस के कप्तान की नींद कब खुलेगी और बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लगने के ऊपर कार्रवाई करेंगे और पुलिस सख्त होगी और गौ तस्करी पर कब अंकुश लगाइजायेगी।