@बलरामपुर//कमल साहू।।
9 साल पहले बने इस जिले में बहुत सारी चुनौतियां, नए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना बड़ी जिम्मेदारी।
नवपदस्थ कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पत्रकारों से चर्चा करके यहां कि जमीनी हकीकत और वस्तुस्थिति से अवगत हुए, कलेक्टर ने चर्चा में कहा कि जिस तरह जानकारी मिल रही है जनजाति बाहुल्य सूदूरवर्ती जिले में बहुत सारी चुनौतियां हैं इन चुनौतियों को अवसर में बदलकर जिले के लिए बेहतर कार्य करना है शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
छत्तीसगढ़ सरकार कि महत्वकांक्षी गोधन योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित प्रमुख योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करना मेरे मॉनिटरिंग पॉइंट्स में रहेगा।