Balod :- आज बालोद जिले के थाने की कार्रवाई देखे संक्षिप्त में... पुलिस के द्वारा कहां-कहां की गई कार्रवाई...-

Balod :- आज बालोद जिले के थाने की कार्रवाई देखे संक्षिप्त में... पुलिस के द्वारा कहां-कहां की गई कार्रवाई...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशानुसार लघुअधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही किया जा रहा है इसी अभियान के तहत थाना गुरुर, सुरेगॉव में आब. एक्ट के तहत् पुलिस स्टॉफ द्वारा अपने थाना क्षेत्र में रेड की कार्यवाही किया गया।

अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए 02 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही

01 थाना गुरुर :- अपराध क्रमांक 338 / 2021 धारा 36 (च) सी आव.एक्ट आरोपी तामेश्वर यादव पिता स्व. रमेशर यादव उम्र 31 वर्ष साकिन अरमरीकला थाना गुरुर जिला बालोद जप्ती देशी मशाला के पौव्वा में आधा भरा 80 एम एल शराब कीमती 50 रुपयें। -

02 थाना सुरेगॉव :- अपराध क्रमांक 63/2021 धारा 36 (च) (1) आव. एक्ट आरोपी लोकेश्वर देशमुख पिता स्व. परख राम देशमुख उम्र 33 वर्ष साकिन गोटमर्रा थाना सुरेगाँव जिला बालोद । जप्ती निरंक।


थाना डौण्डी :- आरोपी सुदामा नेताम साकिन लैनकसा थाना डौण्डीके द्वारा माँ बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाने की घटना की रिपोर्ट प्रार्थी विशाल कचलाम पिता बिजे सिंह उम्र 62 वर्ष सा लैनकसा थाना डौण्डी के द्वारा किये जाने पर अपराध क्रमांक 162/ 2021 धारा 294, 506 (बी), 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना राजहरा ( 1 ) :- आरोपी अब्दुल अश्तीफा उर्फ अहुल उम्र 32 सा. वार्ड क्रमांक 02 राजहरा के द्वारा मॉ-बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाने की घटना की रिपोर्ट प्रार्थी सुनील निषाद पिता स्व. राम सूरज निषाद उम्र 29 वर्ष सा. वार्ड क्रं. 03 पटेल कालोनी राजहरा के द्वारा किये जाने पर अपराध क्रमांक 322/ 2021 धारा 294,506,323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
To Top