@बालोद
बालोद तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री कृष्णा राम साहू के नेतृत्व व तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ संयोजक तोमन साहू के सहयोग से बालोद तहसील के सभी परिक्षेत्र के सभी गांव में स्वच्छता तिहार मनाया गया। जिसमें सभी गांव के साहू समाज के माताएं बहने युवा भाई एवं वरिष्ठ साहू समाज के व्यक्तियों ने अपना भरपूर योगदान दिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ हो अपना गांव एवं वातावरण प्लास्टिक और मुक्त गांव हो! भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान के सपनों को साकार करने का उद्देश्य एवं कचरा मुक्त भारत बनाने का पूरे भारत को तहसील साहू समाज बालोद के द्वारा संदेश दिया गया! बालोद तहसील में 8 परिक्षेत्र आते हैं जिसमें चारवाही परिक्षेत्र के स्वच्छता प्रभारी साहू समाज जिला युवा प्रकोष्ठ के सदस्य पार्थ साहू ने बताया कि चारवाही परिक्षेत्र में 15 गांव आते हैं एवं 15 गांव के समस्त साहू समाज ग्रामीण बंधुओं माताओं बहनों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपने गांव व मोहल्लों को साफ सफाई करने के लिए निस्वार्थ भाव से अपना कीमती समय राष्ट्र के लिए समर्पित किया एवं तहसील साहू समाज के अध्यक्ष श्री कृष्णा राम ने बताया कि स्वच्छता तिहार कार्यक्रम आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा जिससे अपना गांव तहसील जिला के साथ-साथ पूरा भारत स्वच्छ कचरा मुक्त एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का प्रयास निरंतर साहू समाज करता रहेगा इस कार्यक्रम में तमोरा से फूल चंद साहू एवं मिथुन साहू नगाडबरी से केवल साहू चारवाही से वाकेश्वर साहू एवं आशा राम अंगारी से अवधेश साहू ध्रुव कुमार साहू चिचबोड़ से मकसूदन साहू बोड़की से उदय राम साहू लौंडी से धर्मेंद्र साहू एवं मटिया से शशि कला साहू एवं ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज महेंद्र कुमार साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।