@बालोद
भारत स्काउट्स गाइडस् छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य संगठन आयुक्त व संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के निर्देशानुसार ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री बसंत बाघ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.आर.ठाकुर के आदेश अनुसार, जिला संघ बालोद के अध्यक्ष श्री सुभाष पुसतकर, जिला आयुक्त श्री गिरीश चंद्राकर ,जिला सचिव जितेंद्र शर्मा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती सीमा साहू,जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर के मार्गदर्शन व श्री नेमसिंह साहू सचिव स्थानीय संघ डौंडी संयुक्त सचिव श्रीमती तनुजा बंजारे के नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ डौंडी के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में महा सप्तमी के पावन पर्व पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ,ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में जिमिदारिन माता मंदिर,दुर्गा माता मंदिर दुर्गा चौक,व नवजागरण दुर्गा उत्सव समिति जवाहर पारा डौंडी में स्थापित दुर्गा प्रतिमा स्थल के आसपास स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया ,डौंडी नगर के प्रमुख मार्गों व बाजार में स्वच्छता ही सेवा संदेश के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु स्वच्छता रैली निकाली गई, विकासखंड सचिव नेमसिंह साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शा.बा.उ.मा.वि.डौंडी शा.क.उ.मा.वि.डौंडी, विवेकानंद विद्यालय डौंडी,शा उ मा वि चिखलाकसा शा उ मा वि कुआंगोंदी,व शा उ मा वि नया बाजार राजहरा के स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर स्काउटर /गाइडर का महत्वपूर्ण योगदान रहा,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गाइड एवं रेंजर कु.पायल,डॉली गीतांजलि,भावना,नेहा,पीयूष, पोली,यामिनी,तनु,संजना, शिवाय,नेहायादव,मिताली गरिमा,दुर्गेशनंदिनी टेमीन प्रियम, मोहित,स्काउट/रोवर नेमेष,विकास,संजय,ध्रुव,नवीन एवं स्काउट प्रभारी आर के नायक,योगेश नायक,मुकेश धनगुन,बीआर मसियारे, गाइड/ रेंजर प्रभारी तनुजाबंजारे,गायत्री देवांगन, प्राची देवांगन,पुष्पलता गंजीर,पूर्णिमा राजपूत, उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के लिए इस स्वच्छता अभियान में शामिल संस्थाओं के प्राचार्य एवं भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है|