वन विभाग सरगुजा के ऑफिस के दरवाजे पर इंतेजार में बैठी मौत!

वन विभाग सरगुजा के ऑफिस के दरवाजे पर इंतेजार में बैठी मौत!

👩‍💻 CNBLIVE..✍️
सरगुजा स्नैक मैन सत्यम कुमार 


//सीएनबी लाईव।।
वन विभाग सरगुजा के ऑफिस के दरवाजे पर इंतेजार में बैठी मौत !
वन विभाग के सीसीएफ ऑफिस में घुसा कोबरा ! कर्मचारियों के हुवे हालत खराब ! करीब 2 बजे जब सभी कर्मचारी अपने अपने कार्य में लगे थे तभी सीसीएफ ऑफिस के दरवाजे पर 5 फिट का जाग फन फैलाए खडा था ! सीसीएफ ऑफिस के बाबू ने उसे देख बाकी लोगो को बताया और फिर स्नेक मैन सत्यम के पास वन विभाग से दना-दन फोन आने सुरू हो गए ! सत्यम सरगुजा संभाग का एक मात्र प्रशिक्षित स्नेक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजन देने वाला व्यक्ति है जो पूरे संभाग में केवल सांप ही नही अन्य जीवों को भी रेस्क्यू कर संरक्षित करने का कार्य करता है ! आनन फानन में जब सत्यम सीसीएफ ऑफिस पहुंचा तो लोग दूर से सांप पर नजर बनाए हुए थे ! लगभग 20 मिनट की मस्क त के पश्चात सत्यम ने गुस्साए हुए नाग पर काबू पाया ! सत्यम का ये कर्तव्य देखने सरगुजा वन मंडल के सभी अधिकारी भी उपस्थित हो गए ! सत्यम ने नाग का रेस्क्यू कर सकलो के जंगलों में उसे छोड दिया !
सत्यम सापो के साथ साथ सभी जीवों के सरंक्षण के लिए कार्य करते आए हैं उन्हें लोग पूरे संभाग में सभी जीवों के लिए समय समय पर संपर्क करते रहते है ! सत्यम ने अपने घर में ही 20 से जुड़ा जीवों को उपचार पश्चात मिनी शेल्टर का निर्माण कर रखे हुए है जिनके स्वस्थ्य होने के पश्चात उन्हें उनके परिवेश में वापस छोड़ दिया जाता है ! सीसीएफ ऑफिस में नाग घुसने की इस घटना के पश्चात उम्मीद है की प्रशासन सत्यम जैसे योग्य युवाओं के भविष्य के लिए कुछ करे ! जो को भविष्य में उसके लिए सार्थक सामिल हो !


To Top