@अम्बिकापुर//अविनाश यादव।।
श्री राजपूत करणी सेना की विशेष बैठक प्रदेश में श्री वीरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में रायपुर में आयोजित हुई । इस दौरान उन्होंने श्री राजपूत करणी सेना का विस्तार करते हुए सरगुजा संभाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें संभागीय अध्यक्ष सरगुजा के रूप में श्री दिवेश सिंह वहीं संभागीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह को बनाया गया सोशल मीडिया संभाग प्रभारी के रूप में श्री रिपुदमन सिंह ,सूरजपुर जिला प्रभारी के रूप में श्री शेखर निहाल सिंह ,जिलाध्यक्ष श्री ब्रजेश सिंह को बनाया गया इधर बलरामपुर जिला प्रभारी के रूप में श्री मयंक सिंह व जिलाध्यक्ष - श्री प्रांजल सिंह की नियुक्ति हुई! इसी तारतम्य में सरगुजा जिला प्रभारी श्री विशाल सिंह व जिलाध्यक्ष - अंकुश सिंह सिसोदिया को यथावत रखा गया है।
संभाग अध्यक्ष श्री दिवेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, प्रदेश अध्यक्ष श्री विरेंद्र सिंह तोमर एवं छत्तीसगढ़ कोर कमेटी को आभार व्यक्त कर संगठन का मुख्य उदेश्य है पर कार्य करने की बात कही है! श्री शिवराज सिंह ने राजपूतों में एकता कायम करना, अपने गौरवमयी राजपूत इतिहास की रक्षा करना, राजपूत महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना तथा राजपूत हितों के लिए लड़ने के साथ-साथ असहाय लोगों की सहायता करना बताया है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे तथा सर्व समाज को साथ लेकर लोकहित के कार्यो को आगे बढ़ाएंगे।