@दुर्ग//वेश कुमार देशमुख।।
भिलाई स्टील प्लांट के भीतर RTO और पुलिस की संयुक्त दबिश परिवहन विभाग के नियमो के विरुद्ध चल रही वाहनों की जांच मालवाहक परिवहनों की अनिमितता पर जप्ती की कार्यवाही 15 से अधिक मालवाहक वाहन जप्त भिलाई सिटी कोतवाली के पीछे मैदान में जप्ती के बाद किया जा रहा खड़े रायपुर और दुर्ग RTO के अधिकारी कर्मचारी टीम में शामिल दुर्ग ASP संजय ध्रुव पुलिस का कर रहे नेतृत्व।