@अम्बिकपुर//अविनाश यादव।।
आज एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में सरगुजा जिले में पहली बार नीट की परीक्षा आयोजित 08 केंद्रों में हो रही है जिसको देखते हुए मास्क सेनेटाइजर छात्रों को दिया गया एवं उनके इम्तिहान के लिए शुभकामनाये दिये 08 केंद्रों में एनएसयूआई के सुरेंद्र गुप्ता,निखिल गुप्ता,आकाश यादव, सौरभ,अविनाश,अभिषेक ,पवन साय, विकास, वैभव ने अलग अलग केंद्रों में अपने टीम के साथ केंद्रों पर समस्त छात्रों को नीट परीक्षा की शुभकामनाएं दिया मास्क सेनेटाइजर दिया गया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने बताया कि सरगुजा में पहली बार नीट परीक्षा केंद्र बनाए जाने से यह कि आदिवासी अंचल के छात्रों को भी एक सुनहरा अवसर मिलेगा जिले में अब अच्छे कोचिंग क्लास भी खुलेगा जिससे यह के छात्रों को रायपुर, बिलासपुर आदि जगहों की सुविधा अम्बिकपुर में मिलेगी आज नीट यूजी में लगभग 4800 छात्र शामिल होंगे हमारे एनएसयूआई के साथी उनके परिजन एवं छात्रों से बात किया।
जिससे उनके परिजनों एवं छात्रों में हर्ष खुशी जाहिर की उन्हीने बताया कि पहले परीक्षा के लिए 2 दिन पहले जाकर वह रुकने की व्यवस्था, एक तनाव होता था जिससे छात्र रिवाइज नही कर पाते है अपने जिले में होने से तनाव मुक्त होकर हम परीक्षा दे सकते है उन्होने स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा जिला पंचायत सदस्य आदि बाबा एवं जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद किया कि उन्होने छात्रों के दर्द को महसूस करके छात्रों के हित मे पहल किया।