कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित प्लास्टिक गोदाम को किया सील…I

कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित प्लास्टिक गोदाम को किया सील…I


कोतवाली स्टाफ द्वारा गोदाम को चेक किए जाने पर वहां अलग-अलग साइज के प्लास्टिक कैरी बैग कुल 102 बोरी में पैक मिले। इसकी कीमत एक लाख 12 हजार बताई गई है। शासन ने इसकी बिक्री पर रोक लगाई है। गोदाम में रखा माल अपराध से संबंधित पाए जाने के संदेह पर धारा 102 में जब्त कर गोदाम को सील किया और आगे की कार्रवाई के लिए निगम को मामला सौंप दिया।



साभार : इंटरनेट वेबसाइट। 

To Top